हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के जरी में चरस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 422 ग्राम चरस - कुल्लू की मणिकर्ण घाटी

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने एक युवक को 422 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

कुल्लू के जरी में चरस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार
कुल्लू के जरी में चरस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2023, 3:21 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी में पुलिस की टीम ने एक युवक के कब्जे से 422 ग्राम चरस बरामद की है. कुल्लू पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक उतर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला है और वह यहां पर टैक्सी लेकर आया था.

जरी मलाणा सड़क पर पुलिस के द्वारा नाका लगाया गया था. नाके के दौरान पुलिस ने जब टैक्सी की तलाशी ली तो आरोपी युवक के कब्जे से चरस बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान मुनीश कॉल (27 वर्ष) निवासी नॉएडा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है.

वही, आरोपी को अदालत मे पेश करने की प्रक्रिया पुरी की जा रही है. जिसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू में नोएडा (UP) के रहने वाले एक युवक से चरस बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में नशा तस्करों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा.

उन्होंने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास भी इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित करें. ताकि जिला को नशा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान की शाहबाज सरकार से मिलती जुलती है सुक्खू सरकार

ये भी पढे़ं:UNA: ऑपरेशन के बाद युवक की मौत का मामला, प्रदर्शनकारियों और पुलिस में बेहद तनावपूर्ण हुआ माहौल, वार्ता रही विफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details