कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हर एक मेला देव परंपरा के साथ जुड़ा है. मेलों का इतिहास किसी न किसी देवता के साथ जुड़ा है. सैंज घाटी की उप तहसील सैंज की ग्राम पंचायत कनौन में हूम मेले में देव परंपरा की अनूठी मिसाल देखने को मिली.
देवता ब्रह्मा और देवी भगवती के हूम मेले में देव हारियानों द्वारा लगभग 70 फीट लंबी लकड़ी की जलती मशाल को कंधे पर उठाकर देव कार्य विधि अनुसार गांव की परिक्रमा कर देव कार्य को निभाया. इस परंपरा को देखने के लिए कनौन में देवी भगवती और ब्रह्मा के मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी. इस बार कोरोना महामारी के चलते सिर्फ इस बार सिर्फ देव परंपरा को निभाया गया.
मान्यता है कि इस दिन देवी भगवती ज्वाला रूप धारण कर सभी की मनोकामना पूरी करती हैं. हर वर्ष आषाढ़ महीने में देवी भगवती लक्ष्मी अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए हूम जगराते पर्व का आयोजन करती हैं. देवी के गुर रोशन लाल, झावे राम ने बताया कि क्षेत्र में घटने वाली प्राकृतिक आपदा या बुरी आत्मा और भूत पिशाच की नजरों से बचने के लिए इस हूम पर्व का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस पर्व में मशाल जलाने का कारण है कि देवी भगवती मशाल में ज्वाला रूप धारण कर उक्त परिस्थितियों से निजात दिलाती है.