करसोग/मंडी: ग्राम पंचायत कुटैहड़ के बालकपुर प्राइमरी स्कूल में आग लगने से दो कमरे जलकर राख हो गए. इस आगजनी की घटना में कई फलदार पौधों सहित देवदार के पेड़ भी जल गए. जिससे बागवानों को काफी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए हैं.
स्कूल में आग लगने से दो कमरे जलकर राख
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग बुधवार देर रात लगी. ग्रामीणों को जैसे ही प्राइमरी स्कूल में आग लगने की सूचना लगी लोग भागे भागे घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन भयंकरलपटों पर काबू नहीं पाया जा सका. जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड आनी को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.