कुल्लू: उझी घाटी के रायसन में सुबह 4 बजे के करीब एक कार सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरी चंद निवासी शेगली और पवन नेगी निवासी दवाड़ा कार में सवार होकर रायसन की ओर आ रहे थे. तभी अचानक चालक का कार पर से नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई. इस सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.