हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रायसन में पैराफिट से टकराई कार, 2 युवक घायल

जिला कुल्लू के रायसन में एक कार सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों युवकों को कुल्लू अस्पताल भेजा. एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रायसन में पैराफिट से टकराई का
रायसन में पैराफिट से टकराई का

By

Published : Sep 1, 2021, 1:53 PM IST

कुल्लू: उझी घाटी के रायसन में सुबह 4 बजे के करीब एक कार सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरी चंद निवासी शेगली और पवन नेगी निवासी दवाड़ा कार में सवार होकर रायसन की ओर आ रहे थे. तभी अचानक चालक का कार पर से नियंत्रण खो गया और वह सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई. इस सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों युवकों को कुल्लू अस्पताल भेजा. एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आम जनता से तेज गति वाहन नहीं चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 महीने बाद खुले कॉलेज, कोरोना प्रोटकॉल से कैंपस में मिल रहा प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details