लाहौल-स्पीति: लाहौल घाटी(Lahaul Valley) में मंगलवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लाहौल घाटी के उदयपुर में बादल फटा है. भारी बारिश और बादल फटने के चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बादल फटने से क्षेत्र के विभिन्न नदी-नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ (NDRF)की टीम भी जुटी हुई है.
उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार(Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उपायुक्त बताया कि तांदी उदयपुर मार्ग पर तोजिंन नाले में मंगलवार देर रात भारी बारिश के कारण दो गाड़ियां फंस गई. एक गाड़ी पांगी और दूसरी जालमा की तरफ जा रही थी. पानी के तेज बहाव के चलते गाड़ियां बह गईं.
बीआरओ(Bro) ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से 2 शवों को निकाला है, लेकिन गाड़ियों का कहीं पता नहीं चल सका. मंडी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.