हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विश्व के सबसे उंचे आइस हाकी रिंक में पहला प्रशिक्षण शिविर सपन्न, हर साल 45 छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग - आइस हॉकी का प्रशिक्षण

विश्व के सबसे उंचे आइस हॉकी रिंक में पहली बार प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया है. शिविर में 45 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. अब बच्चों को यहां हर साल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

world highest ice hockey rink
विश्व के सबसे उंचे आईस हाकी रिंक में प्रशिक्षण संपन्न.

By

Published : Dec 30, 2019, 8:41 PM IST

कुल्लू: विश्व के सबसे उंचे आइस हॉकी रिंक में पहला प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया. लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में 20 दिसंबर से आइस हॉकी कोचिंग कैंप व टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इस शिविर में ब्वॉयज श्रेणी में तेनजिन प्रथम, तेनजिन तंडूप दूसरे और तेनजिन योनटोन तीसरे स्थान पर रहे. महिला श्रेणी में रिगजिन डोल्मा प्रथम, नवांग दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही.

समापन समारोह में डोगरा स्काउट के सीओ नितिन मुक्तल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे. इसके साथ ही मेजर शिव भसीन, सीआर मीणा भी उपस्थित रहे. मुख्यातिथि ने कहा कि 20 से 29 दिसंबर तक चलने वाले आइस स्केटिंग हॉकी कोचिंग कैंप का आयोजन लद्दाख वूमन आइस हॉकी फाउडेशन लेह, युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से काफी सराहनीय है. इस शिविर में 45 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसी तरह बच्चों को यहां हर साल प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि लदाख आईस वमून आइस हॉकी फाउडेंशन से आग्रह है कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षत किया गया है, जिससे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के बच्चें प्रतिनिधित्व कर सके.

इस दस दिवसीय शिविर के बाद बच्चों को एंडवास कोचिंग कैंप के लिए लद्दाख भेजा जाएगा. ऐसे में अगर हिमाचल के बच्चों को आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाए तो स्पीति से बेहतर खिलाड़ी निकल कर देश दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं. बता दें कि ये 50 और 30 मीटर का आइस हॉकी स्केटिंग कम समय में तैयार किया गया है. लद्दाख वूमन आइस हॉकी फाउंडेशन के सहयोग से यह शिविर चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details