हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सफेद रेगिस्तान' बनी मनाली, पर्यटकों ने किया मनु नगर का रुख

घाटी में हुई बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए अब पर्यटकों ने भारी संख्या में मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. इससे एक बार फिर पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं.

By

Published : Nov 27, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:57 PM IST

Tourists in Manali
Tourists in Manali

मनाली: मौसम के करवट लेते ही पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में बीती रात से हो रही बर्फबारी से पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.

घाटी में हुई बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए अब पर्यटकों ने भारी संख्या में मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है. इससे एक बार फिर पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं. मनाली में हो रही बर्फबारी से जहां एक तरफ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, दूसरी ओर यह बर्फबारी आम जनता के लिए आफत बन गई है. मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से सड़कों पर वाहन चलाना काफी कठिन हो गया है. सड़क पर बर्फ के जम जाने से फिसलन काफी बढ़ गई है.

इसके अलावा बुधवार को मनाली के पलचान में सड़क पर बर्फ के जम जाने से वाहनों की लंबी कतारें नजर आई. मनाली में हो रही बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी मनाली आने शुरू हो गए हैं. मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मनाली में बर्फबारी देखने को मिलेगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति सहित सभी ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, रोहतांग दर्रे पर 2 फुट हिमपात दर्ज

Last Updated : Nov 28, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details