कुल्लू: सैलानियों को विश्वविख्यात रोहतांग दर्रे के रोमांचक सफर में इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए मनाली से पर्यटकों को 3 घंटे का सफर तय करना होता है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से पर्यटकों को आठ से दस घंटे गाड़ियों में ही गुजारने पड़ रहे हैं.
प्रशासन द्वारा मनाली से रोहतांग के लिए सुबह ही वाहनों को भेजा जा रहा है, लेकिन ट्रैफिक के चलते देर रात तक यह वाहन मनाली वापस नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में रोहतांग का दीदार पर्यटकों के लिए काफी मुश्किल हो गया है. बाहरी राज्यों से मनाली घूमने आए सैलानियों का कहना है कि रोहतांग के दीदार के लिए वे अपने कार्यालयों से छुट्टियां लेकर आए हैं, लेकिन यहां ट्रैफिक की समस्या की वजह से उनका सारा दिन गाड़ियों में ही गुजर रहा है.
ट्रैफिक की वजह से परेशान हो रहे सैलानी (वीडियो). सैलानियों का कहना है कि अगर किसी तरह से वह रोहतांग पहुंच भी जाएं, तो मनाली की ओर वापस आते समय भी उन्हें 6 घंटे वाहनों में ही गुजारने पड़ रहे हैं. ऐसे में रोहतांग दर्रे की सारी मस्ती ट्रैफिक में ही खत्म हो रही है. सैलानियों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ट्रैफिक से निजात मिल सके.
ये भी पढें: फाइल पर साइन हुए तो साल में 4 लाख की फ्री यात्रा करेंगे हिमाचल के विधायक, विदेशों में भी कर सकेंगे सैर
एसडीएम मनाली अश्विनी कुमार ने बताया कि रोहतांग दर्रे के लिए 1200 गाड़ियां ही भेजी जा रही है और जगह-जगह ट्रैफिक कर्मी भी तैनात किए गए हैं, लेकिन कुछ पर्यटक वाहन आगे निकलने की होड़ में अपनी लाइन को तोड़ रहे हैं और इस वजह से ये स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में पर्यटकों के वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.