हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चालकों की हड़ताल से बढ़ी पेट्रोल-डीजल की किल्लत, कुल्लू और मनाली में नहीं मिल रहा तेल - kullu news

कुल्लू मनाली में पेट्रोल पंपों पर ट्रक चालकों की हड़ताल का असर साफ तौर पर नजर आने लगा है. हालत यह है कि कई पंपो पर तेल खत्म हो चुके हैं. ऐसे में सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि देश भर में केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए बड़े वाहन चालकों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में ट्रक चालकों द्वारा ये हड़ताल किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

kullu petrol problem
ट्रक चालकों की हड़ताल से बढ़ी पेट्रोल डीजल की किल्लत,

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:42 PM IST

पेट्रोल डीजल नहीं मिलने से परेशान सैलानी

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में ट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो गई है. जिसके कारण सैलानियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. दरअसल, नए साल का जश्न मनाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लाखों की संख्या में सैलानी बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल के टैंकर ना आने के चलते पेट्रोल पंप में वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है और कई पेट्रोल पंपों में तेल भी अब खत्म हो गया है. ऐसे में अब सैलानियों को इस बात की चिंता सता रही है कि वह गाड़ी में तेल न होने के चलते किस तरह से वापस अपने घर पहुंच पाएंगे.

बता दें कि देश भर में केंद्र सरकार के द्वारा बड़े वाहन चालकों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत नया कानून लागू किया जा रहा है. जिसका अब ट्रक चालकों के द्वारा हड़ताल के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. वहीं, अब इसका असर आम जनता पर भी नजर आ रहा है. मनाली पहुंचे सैलानी का कहना है कि सोमवार को वह दिन भर विभिन्न पेट्रोल पंपों का चक्कर काटते रहे. ताकि उन्हें अपनी गाड़ी के लिए तेल मिल जाए, लेकिन अधिकतर पेट्रोल पंपों में दोपहर बाद तेल खत्म हो गया और उनकी गाड़ी में जो तेल बचा हुआ था. वह इसी चक्कर में खत्म हो गया. अब अगर जल्द ही तेल से भरे टैंकर पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंचे. तो वह किस तरह से अपने घर पहुंच जाएंगे. यह चिंता उन्हें सता रही है.

इसके अलावा मनाली के स्थानीय टैक्सी ऑपरेटर ने भी पेट्रोल और डीजल की कमी पर चिंता व्यक्त की है. टैक्सी ऑपरेटर ने कहा कि इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है और उनका रोजगार भी अच्छा चल रहा है, लेकिन अगर टैक्सियों में तेल ही नहीं होगा तो वह ना तो सैलानियों को घुमा पाएंगे और ना ही अपने लिए रोजगार कमा पाएंगे. ऐसे में प्रदेश सरकार को इस विषय में केंद्र सरकार से चर्चा करनी चाहिए. ताकि ट्रक ड्राइवर की हड़ताल जल्द खत्म हो सके. वहीं, मनाली पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कमी नहीं है और इस बारे उन्होंने मुख्य सचिव को भी निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में अगर ट्रक चालकों को किसी समस्या का सामना करना पड़ता है. तो प्रदेश सरकार के द्वारा उसका समाधान निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें:'हिट एंड रन' कानून में बदलाव के विरोध में सोलन में प्राइवेट बस चालकों ने किया धरना प्रदर्शन, 3 दिन तक बसें बंद रखने की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details