कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में ट्रक चालकों की हड़ताल से पेट्रोल और डीजल की किल्लत हो गई है. जिसके कारण सैलानियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. दरअसल, नए साल का जश्न मनाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लाखों की संख्या में सैलानी बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल के टैंकर ना आने के चलते पेट्रोल पंप में वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है और कई पेट्रोल पंपों में तेल भी अब खत्म हो गया है. ऐसे में अब सैलानियों को इस बात की चिंता सता रही है कि वह गाड़ी में तेल न होने के चलते किस तरह से वापस अपने घर पहुंच पाएंगे.
बता दें कि देश भर में केंद्र सरकार के द्वारा बड़े वाहन चालकों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत नया कानून लागू किया जा रहा है. जिसका अब ट्रक चालकों के द्वारा हड़ताल के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. वहीं, अब इसका असर आम जनता पर भी नजर आ रहा है. मनाली पहुंचे सैलानी का कहना है कि सोमवार को वह दिन भर विभिन्न पेट्रोल पंपों का चक्कर काटते रहे. ताकि उन्हें अपनी गाड़ी के लिए तेल मिल जाए, लेकिन अधिकतर पेट्रोल पंपों में दोपहर बाद तेल खत्म हो गया और उनकी गाड़ी में जो तेल बचा हुआ था. वह इसी चक्कर में खत्म हो गया. अब अगर जल्द ही तेल से भरे टैंकर पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंचे. तो वह किस तरह से अपने घर पहुंच जाएंगे. यह चिंता उन्हें सता रही है.