लाहौल स्पीति:हिमाचल के लाहौल स्पीति में सड़क पर पानी जमने के कारण अब जिला प्रशासन ने यातायात के समय सारिणी में बदलाव किया है. ऐसे में मनाली के सोलंग नाला से सुबह 9 बजे के बाद अटल टनल होते हुए लाहौल की ओर वाहन भेजे जाएंगे. वहीं, शाम 4 बजे से पहले सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल होते हुए वापस मनाली आना होगा. इसके अलावा लाहौल की ओर जाने वाले स्थानीय लोगों को शाम 5 बजे तक वाहन ले जाने की अनुमति होगी. (Tourist Vehicles timing changed in Lahaul Spiti) (Slippery road in Lahaul Spiti)
जिला प्रशासन ने सड़क पर फिसलन के चलते यह निर्णय लिया है ताकि फिसलन के कारण कोई हादसा पेश न आए. उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि स्थानीय और पांगी उपमंडल जाने वाली गाड़ियों को (ट्रक को छोड़कर) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अटल टनल से आने-जाने की अनुमति होगी. सुमित खिमटा ने आदेश जारी किए हैं कि केवल 4x4 पर्यटकों के वाहनों को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अटल टनल रोहतांग से जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है और नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा. (Tourist Vehicles timing changed in atal tunnel)