मनाली: पर्यटन नगरी मनाली को पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक माना जाता है और हर साल लाखों पर्यटक यंहा घूमने के लिए आते हैं, लेकिन इस साल बरसात का असर यहां के पर्यटन कारोबार पर साफ देखा जा रहा है. मनाली में बरसात के कारण मॉल रोड से पर्यटकों की भीड़ गायब सी हो गई है और ज्यादातर होटल खाली चल रहे हैं.
मनाली में बरसात के दिनों में घटती पर्यटकों की तादाद पर्यटन कारोबारियों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में जो पर्यटक मनाली आ रहा है वो भी एक या दो दिन यहां पर रूक कर लेह लद्दाख का रुख कर रहा है.
पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि मनाली में इस बार का गर्मियों का पर्यटन सीजन भी अच्छा नहीं रहा है और अब बरसात के दिनों में भी पर्यटकों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है. उनका कहना है कि मनाली में इस साल पिछले साल की तुलना में उम्मीद से काफी कम संख्या में पर्यटक यहां पहुंचा है. कारोबारियों का कहना है कि बरसात के दिनों में बेशक पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है आने वाले महीनों में पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के होनहार बच्चों को सम्मानित करेगा IIM अहमदाबाद, राष्ट्रपति के हाथों मिल सकता है पुरस्कार