कुल्लू:जिला कुल्लू में साहसिक गतिविधियों को जहां पर्यटन विभाग के द्वारा लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, तो वहीं अब जिला कुल्लू की उझी घाटी में एक और पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित की जा रही है. अब उझी घाटी के हलांन में भी मानव परिंदे हवा में उड़ सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग के द्वारा यहां पर साइट चिन्हित कर ली गई है. वहीं, अगर सरकार से इसकी अनुमति मिल गई, तो जल्द ही यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाई जाएगी और घाटी के युवाओं के लिए भी घर द्वार पर रोजगार के अवसर खुलेंगे.
पर्यटन विभाग के द्वारा वर्तमान में जिला कुल्लू में 7 साइटों पर पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है. ऐसे में अगर प्रदेश सरकार के द्वारा इस साइट को मंजूरी दी जाती है तो यह साइट भी पंजीकृत हो जाएगी. पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के गढ़सा, सोलंग नाला, मढ़ी, मझाच, डोभी, कोठी, नांगाबाग साइट पर अभी पैराग्लाइडिंग हो रही है. सोलंग नाला में 182, डोभी में 196, मझाच में 5, कोठी में चार, नांगा बाग में 16 और गड़सा में 40 पैराग्लाइडिंग पायलट पंजीकृत है. वहीं, बीते दिनों कुल्लू मुख्यालय के साथ पीज से ढालपुर साइट पर भी पैराग्लाइडिंग की उड़ान करवाई गई थी. जिसके बाद उस साइट का चयन भी कर लिया गया है.