हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के हलांन में भी उड़ेंगे मानव परिंदे, पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित करने में जुटा पर्यटन विभाग - उझी घाटी में एक और पैराग्लाइडिंग साइट

जिला कुल्लू की उझी घाटी में एक और पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित की जा रही है. अब घाटी के हलांन में भी मानव परिंदे हवा में उड़ सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग के द्वारा यहां पर साइट चिन्हित कर ली गई है.

paragliding site in Hallan of Kullu
paragliding site in Hallan of Kullu

By

Published : Mar 2, 2023, 4:09 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में साहसिक गतिविधियों को जहां पर्यटन विभाग के द्वारा लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, तो वहीं अब जिला कुल्लू की उझी घाटी में एक और पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित की जा रही है. अब उझी घाटी के हलांन में भी मानव परिंदे हवा में उड़ सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग के द्वारा यहां पर साइट चिन्हित कर ली गई है. वहीं, अगर सरकार से इसकी अनुमति मिल गई, तो जल्द ही यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाई जाएगी और घाटी के युवाओं के लिए भी घर द्वार पर रोजगार के अवसर खुलेंगे.

पर्यटन विभाग के द्वारा वर्तमान में जिला कुल्लू में 7 साइटों पर पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है. ऐसे में अगर प्रदेश सरकार के द्वारा इस साइट को मंजूरी दी जाती है तो यह साइट भी पंजीकृत हो जाएगी. पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के गढ़सा, सोलंग नाला, मढ़ी, मझाच, डोभी, कोठी, नांगाबाग साइट पर अभी पैराग्लाइडिंग हो रही है. सोलंग नाला में 182, डोभी में 196, मझाच में 5, कोठी में चार, नांगा बाग में 16 और गड़सा में 40 पैराग्लाइडिंग पायलट पंजीकृत है. वहीं, बीते दिनों कुल्लू मुख्यालय के साथ पीज से ढालपुर साइट पर भी पैराग्लाइडिंग की उड़ान करवाई गई थी. जिसके बाद उस साइट का चयन भी कर लिया गया है.

जिला कुल्लू पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि हलांन में भी पैराग्लाइडिंग साइट चिन्हित की जा रही है. इसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर इसे अनुमति के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. सरकार से अनुमति मिलने के बाद यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग विभाग ने नियमों को कड़ा कर दिया है. नई साइट में भी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा तभी पैराग्लाइडिंग पायलटों को यहां पर उड़ान भरने की अनुमति मिलेगी.

ये भी पढे़ं:सरेआम गुंडागर्दी ! मंडी में पंजाब के पर्यटकों ने युवक के सिर पर मारी रॉड, फिर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details