मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है . ठंड का प्रकोप अब कुछ इस तरह बढ़ने लगा है कि अब घाटी में बहने वाले नदी नाले भी जमने शुरू हो गए हैं. जिससे घाटी में रहने वाले लोगों को भी अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मनाली में ठंड ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें, जमने लगा नदी नालों में बहता पानी - पर्यटन नगरी मनाली में ठंड
ठंड से घाटी में बहने वाले नदी नाले भी अब जमने लगे हैं और सड़कों पर वाहन भी चलाना मुशकिल हो गया है.
पर्यटन नगरी मनाली
सुबह-शाम तापमान माइनस में जाने से लोगों को गर्म कपड़ों और आग का सहारा लेना पड़ रहा है, दिन के समय अच्छी धूप खिलने के बाद भी सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड अपना कहर बरपा रही है और लोग सूरज ढलते ही अपने घरों में दुबकना शुरु हो जाते हैं और मॉल रोड समेत पूरी मनाली सुनसान हो जाती है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस ठंड से घाटी में बहने वाले नदी नाले भी अब जमने लगे हैं और सड़कों पर वाहन भी चलाना मुशकिल हो गया है.