हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वानी रोपा में दिन दहाड़े घर मे घुसा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - घरों में तांकझांक कर रहे व्यक्ति

जिला कुल्लू के ज्वानी रोपा में दिन दहाड़े एक चोर घर में घुस गया और यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. साथ ही एक घर में महिला के मौजूद होते हुए भी एक अनजान व्यक्ति घर के गेट पर ताला लगे होने के बावजूद घुसा आया और महिला द्वारा पुछे जाने पर वहां से भाग गया.

Thief entered house in broad daylight

By

Published : Nov 5, 2019, 8:15 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते ज्वानी रोपा में दिन दहाड़े घर में चोर के घुसने का मामला सामने आया है. लोगो के घरों में तांकझांक कर रहे व्यक्ति की हरकतें घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

हालांकि सीसीटीवी फुटेज 2 दिन पुरानी है, लेकिन इस तरह से दिन दहाड़े घरों में चोर के घुसने के मामले से लोगों मे हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय निवासी पूजा ने बताया कि वह गत दिन दोपहर के समय अपने कमरे में बैठी हुई थी और अचानक चोर घर के अंदर आ गया.

वीडियो.

पूजा ने बताया कि एक लंबा और पतला सा अनजान व्यक्ति घर के अंदर आ गया. तो ऐसे में महिला के पूछने पर कहा कि वह किसी बिजली वाले महेंद्र को ढूंढने आया है. पूजा ने बताया कि व्यक्ति जूते के साथ कमरे में घुस गया था उन्होंने पूछा कि आप बिना बताए कमरे की घंटी बजाए घर के अंदर कैसे घुस गए. ऐसा पूछे जाने पर वह तुरंत वहां से भाग गया.

उसके बाद महिला ने उसका पीछा करते हुए गेट के पास फिर उस व्यक्ति को कहा कि यहां पर गेट में तो ताला लगा हुआ है, आप कैसे अंदर आए, इतना सुनते वह व्यक्ति उलटे पांव दौड़ पड़ा. वहीं महिला ने आस-पड़ोस के लोगों को भी सूचित किया. साथ ही उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वह ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार करें. ताकि आए दिन ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details