कुल्लूः जिला कुल्लू के भुंतर के साथ लगती ग्राम पंचायत जिया में बार-बार चोरी से तंग आकर महिलाओं ने चोर की जमकर पिटाई की. महिलाओं ने जंगलों में पाई जाने वाली बिच्छू बूटी से चोर की खूब धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया.
कुल्लू में फिर बिच्छू बूटी से पिटाई की दूसरी घटना, महिलाओं ने बुरी तरह पीटा युवक - चोर
कुल्लू में एक बार फिर बिच्छू बूटी से चोर की पिटाई का वीडियो सामने आया है. चोरी करने गांव में घुसे युवक को स्थानीय महिलाओं ने रंगे हाथ पकड़ा और जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बता दें इससे पहले भी उझी घाटी में स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक प्रवासी युवक की बिच्छू बूटी से पिटाई की थी, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. अब एक बार फिर बिच्छू बूटी से चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक युवक की बिच्छू बूटी से पिटाई कर रही हैं. बताया जा रहा है कि उक्त युवक गांव में 10 बार चोरियां कर चुका है. अब की बार ग्रामीणों ने उसे सामान के साथ धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई की. वहीं ग्रामीणों ने इस बारे पुलिस को भी सूचित किया और चोर को पुलिस के हवाले भी किया गया.