कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में मुहल्ले के बाद ढालपुर में देवी-देवता प्रचंड हुए. प्रचंड देवताओं में धुंबल नाग, माता कोटली, देवता वीरनाथ व देवता शिवराड़ी नारायण शामिल रहे. मुहल्ले में शरीक होने के बाद यह देवता अपने शिविर में नहीं गए और धुंबल नाग ने सभी देवताओं को एकत्र किया. इसके बाद सभी देवता डीसी कार्यालय पहुंचे, उसके बाद वहां से जवाब न मिलने पर एसपी कार्यालय भी पहुंचे.
देवी -देवताओं का कहना है कि आखिर इस बार दशहरा पर्व में उन पर यह प्रतिबंध क्यों लगाया. देवताओं ने कहा कि यह देव धरती है और ढालपुर मैदान उनका है. प्रशासन उन पर प्रतिबंध लगाने बाला कौन होता है. देवताओं ने यह भी कहा कि दोहरे मापदंड क्यों पहनाए गए. पूरे देश में पर्यटक घूम रहे हैं, कुल्लू-मनाली पर्यटकों से भरा पड़ा है लेकिन देवता पर ही प्रतिबंध लगाया.
इसके अलावा देवता इस लिए भी नाराज है कि सिर्फ सात देवताओं को ही क्यों बुलाया सभी अठारह करडु देवताओं को क्यों नहीं बुलाया. सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर भी रही कि आखिर देव नियमों की धज्जियां क्यों उड़ाई गई और देव कारकुनों के कोविड टेस्ट क्यों करवाए, जबकि देव नियम के अनुसार कोई भी बाहरी व्यक्ति देवता के गुर-पुजारी को छू भी नहीं सकता.