कुल्लू: कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने लाहौल जिला की तोंद घाटी का दौरा किया. डॉ. मार्कंडेय ने कहा कि घाटी के किसानों को इस बार मटर के अच्छे दाम मिले हैं. इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग को अस्थाई कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र को एक सप्ताह के भीतर खोलने दिए ताकि बाहर से मटर की खरीद करने के लिए आए आढ़ती घाटी के किसानों का आर्थिक शोषण न कर सकें.
मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने क्वारिग, तिन्नों, कोलंग, सारंग, खंगसर, मेह, गैमूर, जिस्पा, दारचा, योचे, रारिक और छिक्का गांव में लोगों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने बताया कि इस बार घाटी में 1060 हेक्टेयर भूमि पर मटर की खेती की जा रही है. घाटी का मटर बेमौसमी होने के कारण इसकी मांग प्रदेश व अन्य राज्यों की मंडियों में ज्यादा रहती है.