हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मटर किसानों के आए अच्छे दिन, कृषि मंत्री बोले- कारगा में खुलेगा अस्थाई कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र

कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने विभन्न गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और विभाग के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए.

कृषि मंत्री ने तोद क्षेत्र का दौरा किया.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:10 AM IST

कुल्लू: कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने लाहौल जिला की तोंद घाटी का दौरा किया. डॉ. मार्कंडेय ने कहा कि घाटी के किसानों को इस बार मटर के अच्छे दाम मिले हैं. इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग को अस्थाई कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र को एक सप्ताह के भीतर खोलने दिए ताकि बाहर से मटर की खरीद करने के लिए आए आढ़ती घाटी के किसानों का आर्थिक शोषण न कर सकें.

मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने क्वारिग, तिन्नों, कोलंग, सारंग, खंगसर, मेह, गैमूर, जिस्पा, दारचा, योचे, रारिक और छिक्का गांव में लोगों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने बताया कि इस बार घाटी में 1060 हेक्टेयर भूमि पर मटर की खेती की जा रही है. घाटी का मटर बेमौसमी होने के कारण इसकी मांग प्रदेश व अन्य राज्यों की मंडियों में ज्यादा रहती है.

ये भी पढ़े: BJP महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं धनेश्वरी ठाकुर, इंदु गोस्वामी ने दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा

मार्कंडेय ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और विभाग के अधिकारियों को इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. इस दौरान जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य नवांग उपासक, एसडीएम सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details