हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में अब सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, व्यापार मंडल ने लिया फैसला - Aani Vyapar Mandal

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण लोगों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. इसके चलते मंडल आनी ने अब दुकानों को खोलने और बंद करने का समय एकबार फिर तय कर लिया है. व्यापार मंडल ने एक बैठक कर दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया है.

Aani market
आनी व्यापार मंडल

By

Published : Jun 10, 2020, 7:54 PM IST

आनी: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण लोगों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था. वहीं, अब सरकार व प्रशासन की ओर से धीरे-धीरे बाजारों, मॉल व दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों में कोरोना वायरस का डर बैठा हुआ है. लोग अभी भी घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं.

लोगों के घरों से ना निकलने के कारण दुकानदारों को ग्राहक भी मुश्किल से मिल रहे हैं. ग्राहक ना मिलने और बाजार तक आने के लिए आने-जाने का कोई साधन ना होने के कारण आनी उपमंडल के दुकानदारों ने दुकानों को खोलने का समय बदल लिया है. व्यापार मंडल ने एक बैठक कर दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया है.

इससे पहले दुकानें सुबह 8 बजे खुलकर शाम 9 बजे बंद होती थी, जिससे दूरदराज क्षेत्रों के दुकानदारों को यातायात के साधन नहीं मिल पाते थे और उन्हें रात के अंधेरे में अपने घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

व्यापार मंडल आनी के प्रधान ने बताया कि लगातार मिल रहे सुझावों के बाद निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के चलते जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती, तब तक आनी कस्बे में सभी दुकानें हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक ही खुली रहेंगी.

इसके अलावा रविवार को हेयर ड्रेसर्स को छोड़कर बाकी सारा बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा. प्रधान ने कहा कि व्यापार मंडल के निर्णय की एक कॉपी आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीएम आनी, डीएसपी और एसएचओ को भी दी गई है. उन्होंने बताया कि आगले फैसले तक व्यापार मंडल आनी के हर छोटे-बड़े व्यापारी को व्यापार मंडल का यह निर्णय मानना होगा. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि व्यापार मंडल के निर्णय का उल्लंघन करने पर व्यापार मंडल के सदस्यों का फैसला ही अंतिम फैसला माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details