हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पर्यटन कारोबार खोलने को लेकर असमंजस, वन मंत्री ने कही ये बात

प्रदेश में सरकार ने पर्यटन उद्योग को खोलने का फैसला लिया है. कुछ जगह पर इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. वहीं, कुछ जगह पर इसका विरोध भी हो रहा है.

Govind Singh Thakur
गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Jul 8, 2020, 12:26 PM IST

कुल्लू: प्रदेश सरकार ने अब हिमाचल में पर्यटन उद्योग को खोलने का फैसला लिया है. इस बारे में कुछ विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन प्रदेश में अभी कुछ लोग पर्यटन कारोबार को खोलने के मामले में सहमत नहीं है. कुछ जगह पर इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. वहीं, कुछ जगह पर इसका विरोध भी हो रहा है.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. लोगों के विरोध पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों का विरोध करने का फैसला अपना है, लेकिन सरकार के लिए गए फैसले में कई पहलुओं पर विचार किया गया है. प्रदेश में कर्फ्यू लगाने पर भी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. साथ ही बाहरी राज्यों से ट्रकों को ना आने दिए जाने की भी बात कही थी. चूंकि इससे भी कोरोना वायरस फैल सकता है, लेकिन उन ट्रकों में प्रदेश सरकार के लिए आवश्यक सामान जैसे राशन दवाइयां व अन्य चीजें प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाई गई, ताकि आम जनता को राहत मिल सके. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार के उस दौरान ट्रकों को चलाने की अनुमति न देने पर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था.

वीडियो

वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के पर्यटन कारोबार को खोलने के फैसले पर भी कई विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका पर्यटकों को पालन करना होगा. वही, होटल कारोबारियों को भी इन्हीं निर्देशों के साथ ही अपना कारोबार चलाना होगा, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

गौर रहे कि बीते दिनों जिला कुल्लू में पर्यटन कारोबार करने वाले कारोबारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी. इसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर अभी पर्यटन कारोबार को बंद रखने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ पर्यटन कारोबारियों के पास अभी से ही बाहरी राज्यों से बुकिंग आनी शुरू हो रही है. ऐसे में पर्यटकों के कुल्लू आने पर उनके ठहरने की क्या व्यवस्था होगी. इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें:मनाली में खनन माफिया के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, मौके पर ही खाली करवाया टिप्पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details