कुल्लू: देशभर में हड्डी जोड़ दिवस मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक हड्डी जोड़ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. कुल्लू अस्पताल में भी विशेष रूप से मरीजों की जांच की जा रही है. अस्पताल में हड्डी जोड़ संघ द्वारा विशेष रूप से ओपीडी लगाई गई है.
बता दें कि कुल्लू अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों के हड्डी से संबंधित रोगों की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हर साल हड्डी जोड़ दिवस के अवसर पर संघ द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य हड्डी से संबंधित किसी भी बीमारी की जांच मुफ्त में करना और हड्डी से जुड़ी समस्याओं का निदान मौके पर करना होता है.