कुल्लू: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए खेलो इंडिया का नारा दिया ताकि युवा खेल के जरिए खुद को फिट रखें. हालांकि इस नारे को लेकर कई राज्यों में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और कई युवाओं ने इसमें भी भाग लिया, लेकिन युवाओं को खेल मैदान की कमी काफी अखर रही है.
खेल मैदान की कमी से खिलाड़ी परेशान
प्रदेश में भी इसी नारे के माध्यम से खेल विभाग के द्वारा कई युवक मंडलों को साथ लेकर फिट रहने की शुरुआत की गई, लेकिन प्रदेश में खेल मैदान की कमी के चलते युवाओं को परेशानी हो रही है. जिला कुल्लू में ढालपुर के मैदान के अलावा कुछ एक मैदान ही हैं. यहां के युवाओं को खेलने की सुविधा नहीं मिल पा रही है. दरअसल ढालपुर मैदान के अलावा जो दूसरे मैदान हैं वे या तो छोटे हैं या फिर मेंटेन नहीं है जिससे खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है.
खेल मैदान के लिए लेनी पड़ती है परमिशन
वहीं, ढालपुर मैदान में खेल आयोजन के लिए पहले प्रशासन की अनुमति भी लेनी पड़ती है क्योंकि इस मैदान में खेलकूद के अलावा दशहरा उत्सव का भी आयोजित किया जाता है. युवाओं को खेल प्रतिभा बढ़ाने के लिए खेल मैदान होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना खेल मैदान वे चाहकर भी अपनी प्रतिभा नहीं दिखा सकते.