कुल्लू:जिला मुख्यालय के साथ लगते गांधीनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान लिए गए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते अब इलाके को कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है. डीसी डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि सरकार के जारी नियमों के तहत शहर के साथ लगते गांधीनगर में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन्होंने बताया लक्ष्मी क्लिनिक से एक्सिस बैंक तक सड़क से ऊपरी हिस्सा जो वार्ड नंबर 11 में आता है उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
बफर जोन भी रहेगा
डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने बताया दुकानें इसमें शामिल नहीं रहेंगी. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 का बाकी हिस्सा बफर जोन में ही रहेगा. डॉक्टर ऋचा वर्मा का कहना है किकंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. यहां पर लोगों और वाहनों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. उन्होंने बताया कि लोगों को प्रशासन उनके घर-द्वार पर ही जरूरत की चीजों को मुहैया कराएगा. इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं. केवल सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों की आवाजाही को ही इजाजत रहेगी.