हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

J&K आतंकी मुठभेड़: जून में होनी थी शहीद बालकृष्ण की शादी, छोटा भाई भी है सेना में तैनात - kullu latest news

मनाली के साथ लगते सासे में आर्मी के हेलीकॉप्टर में शहीद की पार्थिव देह को उतारा गया है. जहां से सेना के वाहन के माध्यम से देह को शहीद के घर ले जाया जा रहा है. गौर रहे कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया था जिसमें हिमाचल के दो जवान शहीद हुए हैं.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
कुल्लू पहुंची शहीद बालकृष्ण की पार्थिव देह

By

Published : Apr 6, 2020, 3:52 PM IST

कुल्लू: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आंतकियों से मुठभेड़ में शहीद बालकृष्ण की शादी जून माह में तय की गई थी, लेकिन उससे पहले ही शहीद के परिवार वालों के सपने बिखर गए. वहीं, जवान के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

मनाली के साथ लगते सासे में आर्मी के हेलीकॉप्टर में शहीद की पार्थिव देह को उतारा गया. जहां से सेना के वाहन के माध्यम से देह को शहीद के घर ले जाया जा रहा है. गौर रहे कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया था जिसमें हिमाचल के दो जवान शहीद हुए हैं.

वीडियो.

सेना में 4 पैरा में तैनात जवान बालकृष्ण 12 मार्च को ड्यूटी पर गया था. रविवार रात आठ बजे जैसे ही परिजनों को बालकृष्ण (24) पुत्र महेंद्र सिंह, गांव व डाकघर पूईद जिला कुल्लू के शहीद होने की खबर लगी तो परिजनों की दीये जलाने की तैयारियां अधूरी रह गईं, जबकि परिवार ने दीये जलाने की तैयारियां कर रखी थीं.

शहीद की देह के कुल्लू पहुंचने के बाद शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद जवान का छोटा भाई भी पंजाब रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर में तैनात है. शहीद जवान की जून में शादी भी तय हो गई थी. पूईद पंचायत प्रधान निर्मला देवी ने कहा कि पंचायत का युवा देश पर शहीद हुआ है. शहादत पर कुल्लू जिले को गर्व है. पंचायत दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ है.

ये भी पढ़ें-भोरंज BJP मंडल ने मनाया स्थापना दिवस, विधायक ने प्रवासी परिवारों को बांटा राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details