कुल्लू:कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सोमवार सुबह से ही हिमपात का दौर जारी है, तो वहीं दोपहर के समय पर्यटन नगरी मनाली में सीजन का पहला हिमपात हुआ (Snowfall in Manali) है. हालांकि सोमवार सुबह के समय मनाली में बारिश में रही थी, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई. जिससे यहां के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. इसके अलावा मनाली में बर्फबारी का मजा लेने आए पर्यटक भी बर्फ को देखकर काफी खुश हैं.
दोपहर को हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक होटलों से बाहर निकले और बर्फबारी का मजा लिया. वहीं, मनाली के अलावा सोलंग नाला, कोठी नेहरू कुंड में भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक अपने-अपने होटल से बाहर निकले. इसके अलावा उपमंडल आनी व बंजार को आपस में जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.(Snowfall in Himachal)(Himachal Weather Update).