बर्फबारी ने किया लाहौल घाटी का 'श्रृंगार' लाहौल स्पीति/ कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीती रात फिर बर्फबारी हुई, जिससे पूरी घाटी एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गई. वहीं, घाटी का तापमान फिर से माइनस में चला गया, जिससे लोगों का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया. हालांकि ,मई माह में घाटी का मौसम सामान्य रहता था, लेकिन इस साल बार -बार हो रहे मौसम के बदलाव से स्थानीय लोग भी काफी परेशान हो गए हैं.
मई के दूसरे सप्ताह में लाहौल घाटी और कुल्लू में हिमपात लाहौल घाटी में सैलानियों का जमावड़ा: वहीं, मनाली से अटल टनल होते हुए केलांग के लिए वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब होने की स्थिति में वह सफर ना करें. इसके अलावा अटल टनल व सिस्सू में बर्फ देखने के लिए रोजाना हजारों सैलानी भी घाटी पहुंच रहे हैं और यहां का मौसम देखकर वे भी काफी हैरान है.
बार-बार घाटी में बदल रहा मौसम:लाहौल घाटी में हालांकि इन दिनों कृषि कार्य चले हुए हैं. बार-बार बदल रहे मौसम के चलते कृषि कार्य में पूरी तरह से प्रभावित हुए लोग अपने खेतों में आलू मटर और जो की फसल की बोवनी नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय निवासी मोहनलाल, शेर सिंह, रमेश ठाकुर का कहना है कि वह आजकल गर्मियों में बर्फबारी देखकर काफी हैरान हैं. क्योंकि अटल टनल बनने के बाद लाहौल घाटी के जन जीवन में काफी बदलाव आया है. वहीं मई माह में हो रही बर्फबारी के चलते उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम की जानकारी के साथ सफर पर निकले:वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई हैं. निचले इलाकों में बारिश और तूफान आया. लोग मौसम की स्थिति को देखकर ही सफर करें. बता दें कि हिमाचल में अप्रैल से ही लगातार मौसम खराब बना हुआ है. मई के पहले सप्ताह में भी मौसम खराब रहा. वहीं, दूसरा हफ्ता आज शुरू होते ही मौसम एक बार फिर खराब हो गया है.
ये भी पढे़ं :Himachal Weather: प्रदेश में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी,आज और कल मौसम रहेगा खराब