लाहौल स्पीति /कुल्लू: लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते एक बार फिर से घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. वहीं, बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल की तरफ जाने वाले वाहनों आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया है. इसके अलावा सोलंग नाला से आगे वाहनों के जाने पर भी रोक लगाई गई है. लाहौल घाटी में बर्फबारी होने से लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लाहौल में हिमस्खलन को लेकर एडवाइजरी:लाहौल प्रशासन ने घाटी में हिमस्खलन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. स्थानीय जनता से आग्रह किया गया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही सफर करें. इसके अलावा कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में हो रही बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. वाहनों को मनाली से नेहरू कुंड तक ही जाने की इजाजत दी गई है. नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को जाने दिया जाएगा.
कहीं तीन फीट कहीं दो फीट बर्फ जम गई: अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही भारी बर्फबारी के कारण बंद की गई है. डीएसपी मनाली हेम चंद वर्मा ने बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर करीब 3 फीट, सोलंग वैली में डेढ़ फीट, कोठी बैरियर में करीब 2 फीट बर्फ जम गई है. नेहरू कुंड तक ही फिलहाल वाहनों को जाने की इजाजत दी गई है.