हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Feb 27, 2021, 12:08 PM IST

ETV Bharat / state

रोहतांग और जलोड़ी दर्रा पर भारी हिमपात, वाहन फिसलने का खतरा बढ़ा

लाहौल-स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि रोहतांग टनल से सिस्सू तक रोड साफ कर दिया गया है. अभी तक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि पहाड़ों से हिमस्खलन आने की आशंका लगातार बनी हुई है.

Photo
फोटो.

कुल्लू:रोहतांग दर्रे सहित लाहौल घाटी में सुबह से बर्फबारी हो रही है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सु में बर्फबारी का क्रम जारी है. अटल टनल के दोनों छोर पर आधा फीट के करीब हिमपात हुआ है. अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है. हालांकि लाहौल घाटी में चल रहे स्नो फेस्टिवल को देखते हुए बीआरओ ने सड़क बहाली जारी रखी है.

वाहन चालकों से सफर न करने का आग्रह

शनिवार सुबह तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय का काफिला मनाली से लाहौल घाटी के जोबरंग गांव के लिए रवाना हुआ. हालांकि फोर व्हील ड्राइव वाहन मनाली केलंग के बीच चल रहे हैं लेकिन बर्फबारी को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से जोखिम न उठाने का आग्रह करते हुए सफर न करने का आग्रह किया है.

वीडियो.

यात्रा से पहले प्रशासन के दिए नंबरों पर कॉल करें

यात्रा करने से पहले फोन नंबर 89880-98067, 89880-98068 पर संपर्क करने की बात कही है. वहीं मनाली और लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. मनाली के पर्यटन स्थल राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फ की सफेदी बिछी है और रुक-रुककर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है.

बारालाचा दर्रे सहित कुंजम और शिंकुला दर्रे ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि बर्फबारी और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों को एहतियातन घाटी में आने पर रोक लगाई है. स्थानीय वाहन चालकों को भी मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही आवाजाही की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा में बवाल: 6 साल पहले कल्याण सिंह ने भी पढ़े थे अभिभाषण के दो ही पन्ने

ABOUT THE AUTHOR

...view details