हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में सिराज कप का शुभारंभ, चंडीगढ़ की टीम भी ले रही है भाग - Sports & Cultural Club anni

गणतंत्र दिवस के मौके पर आनी उपमण्डल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट सिराज कप का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. टूर्नामेंट में विजयी टीम को 1 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपयों का नकद इनाम और सिराज कप ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स, जबकि उपविजेता टीम को 55 हजार पांच सौ पचपन रुपये और सिराज कप उपविजेता ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स दिया जाएगा.

Sira
Sira

By

Published : Jan 26, 2021, 7:05 PM IST

कुल्लू: आनी उपमण्डल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट सिराज कप का मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट नई बुलन्दियों को छू चुका है, जिसका श्रेय इस टूर्नामेंट के आयोजकों को जाता है. आनी के स्पोर्ट्स और कल्चरल क्लब की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिस तरह से इस क्लब ने किया है, वह इस टूर्नामेंट को बाकि अन्य जगहों के टूर्नामेंट से बिल्कुल अलग करता है.

4 खिलाडियों का चयन आईपीएल में

स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब के संयोजक विपिन ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष चंडीगढ़ की टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही है. जिसके लगभग सभी खिलाड़ी पंजाब के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. जबकि इसी टीम के 4 खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के लिए हुआ है, जिनकी बोली का बेस प्राइज 20 लाख है जोकि इस टूर्नामेंट के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढे़ं:केलांग में माइनस 6 डिग्री में हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, डीसी ने लिया जायजा

विजयी टीम को मिलेंगे 1 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह

आपको बता दें कि नॉक आउट फॉरमेट के आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में सबसे पहले प्रवेश शुल्क जमा करवाने वाली 64 टीमें ही भाग लेती हैं. टूर्नामेंट में विजयी टीम को 1 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपयों का नकद इनाम और सिराज कप ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स, जबकि उपविजेता टीम को 55 हजार पांच सौ पचपन रुपये और सिराज कप उपविजेता ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स दिया जाएगा.

टूर्नामेंट के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन

इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ द मैच, के अलावा बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बैट्समैन, कीपर, फेयर प्ले अवार्ड के अलावा कई आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे. इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान 10 फरवरी को दूसरे रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:La Liga : मेसी के बिना जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड ने मजबूत की बढ़त

ABOUT THE AUTHOR

...view details