हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shrikhand Mahadev Yatra: 20 जून को मार्ग निरीक्षण के लिए रवाना होगी टीम, 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा - Shrikhand Yatra route

7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यात्रियों को इस यात्रा के दौरान को दिक्कत न हो इसको लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के तहत 20 जून को श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग के निरीक्षण के लिए वन विभाग की टीम रवाना होगी.

Shrikhand Mahadev Yatra
श्रीखंड महादेव यात्रा

By

Published : Jun 17, 2023, 12:36 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की दुर्गम श्रीखंड महादेव यात्रा 7 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वही इस यात्रा में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े , इसको लेकर जिला प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा मार्ग के रास्ते का मरम्मत करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कुल्लू प्रशासन की टीम इस रास्ते का निरीक्षण करेगी. 20 जून को रास्ते के निरीक्षण के लिए वन विभाग की टीम रवाना होगी.

20 जून को रवाना होगी टीम: वहीं, प्रशासन ने रास्ते की मरम्मत के लिए वन विभाग को 6 लाख रुपए की राशि जारी की है. 20 जून को रवाना होने वाली वन विभाग की टीम श्रीखंड यात्रा के पूरे रास्ते का निरीक्षण करेगी. इस दौरान टीम कहां-कहां पर रास्ता खराब है और कहां खतरनाक ग्लेशियर है. इसकी जानकारी प्रशासन को देंगे. उसके बाद यात्रा पर जाने के लिए प्रशासन अनुमति प्रदान करेगा.

श्रीखंड यात्रा मार्ग पर 5 बेस कैंप: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में यह श्रीखंड यात्रा हर साल आयोजित की जाती है. इस यात्रा में 5 बेस कैंप स्थापित किए गए हैं. पहला बेस कैंप सिंह गाड़ में बनाया गया है. इसके अलावा थाचडू, कुंशा, भीम डवारी, और पार्वती बाग में बेस कैंप बने हुए हैं. पार्वती बाग में अबकी बार विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित किया जाएगा.

पुलिस, रेस्क्यू और स्वास्थ्य टीम की होगी तैनाती: इन सभी बेस कैंप में टीमें भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा कुशा में चेक प्वाइंट स्थापित होगा. जहां पर पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे. सिंह गाड़ कैंप में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू व पुलिस की टीम तैनात होगी. वही हर कैंप में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी व रेस्क्यू टीम के सदस्यों की भी तैनाती की जाएगी.

7 जुलाई से शुरू होगी श्रीखंड यात्रा:श्रीखंड यात्रा 7 जुलाई को शुरू होगी. 20 जुलाई को इस यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा में 18 से 60 साल तक की आयु के लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. वहीं, यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. यात्रियों का स्वास्थ्य सही होने पर ही उन्हें यात्रा पर जाने की अनुमति मिलेगी.

य़ात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा. प्रशासन की वेबसाइट पर जिला प्रशासन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस यात्रा पर आने के लिए देशभर से लोग पंजीकरण करवा रहे हैं. बीते साल पंजीकरण का शुल्क ₹200 रखा गया था. इस बार पंजीकरण का शुल्क ₹250 किया गया है. ऐसे में जो श्रद्धालु श्रीखंड महादेव यात्रा जाना चाहते हैं, वो अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

श्रीखंड महादेव यात्रा की तैयारियां: उपमंडल निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. प्रशासन की टीम भी 20 जून को रास्ते का निरीक्षण करेगी. वही रास्ते की मरम्मत वन विभाग द्वारा किया जाएगा. उसके बाद रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी. जिसके बाद यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Shrikhand Mahadev Yatra: बिना अनुमति के चोरी छिपे हो रही श्रीखंड महादेव यात्रा, वायरल हो रहा यात्रियों का वीडियो

ये भी पढ़ें:Shrikhand Mahadev Yatra: इस दिन से शुरू होगी श्रीखंड यात्रा, एक क्लिक में जानें हर जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details