कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की दुर्गम श्रीखंड महादेव यात्रा 7 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वही इस यात्रा में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े , इसको लेकर जिला प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा मार्ग के रास्ते का मरम्मत करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कुल्लू प्रशासन की टीम इस रास्ते का निरीक्षण करेगी. 20 जून को रास्ते के निरीक्षण के लिए वन विभाग की टीम रवाना होगी.
20 जून को रवाना होगी टीम: वहीं, प्रशासन ने रास्ते की मरम्मत के लिए वन विभाग को 6 लाख रुपए की राशि जारी की है. 20 जून को रवाना होने वाली वन विभाग की टीम श्रीखंड यात्रा के पूरे रास्ते का निरीक्षण करेगी. इस दौरान टीम कहां-कहां पर रास्ता खराब है और कहां खतरनाक ग्लेशियर है. इसकी जानकारी प्रशासन को देंगे. उसके बाद यात्रा पर जाने के लिए प्रशासन अनुमति प्रदान करेगा.
श्रीखंड यात्रा मार्ग पर 5 बेस कैंप: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में यह श्रीखंड यात्रा हर साल आयोजित की जाती है. इस यात्रा में 5 बेस कैंप स्थापित किए गए हैं. पहला बेस कैंप सिंह गाड़ में बनाया गया है. इसके अलावा थाचडू, कुंशा, भीम डवारी, और पार्वती बाग में बेस कैंप बने हुए हैं. पार्वती बाग में अबकी बार विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित किया जाएगा.
पुलिस, रेस्क्यू और स्वास्थ्य टीम की होगी तैनाती: इन सभी बेस कैंप में टीमें भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा कुशा में चेक प्वाइंट स्थापित होगा. जहां पर पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे. सिंह गाड़ कैंप में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू व पुलिस की टीम तैनात होगी. वही हर कैंप में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी व रेस्क्यू टीम के सदस्यों की भी तैनाती की जाएगी.