कुल्लू: उपमंडल आनी के पंचायत समिति सभागार में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एस.डी.एम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए भारतवर्ष के यात्री निरमंड तहसीलदार कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं.
ये भी पढ़े: प्राथमिकता से पूरी करें सीएम की विकास घोषणाएं, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण 10 जुलाई से शुरू किया जाएगा और श्रीखंड यात्रा में जाने वाले यात्रियों को 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा. वन विभाग को पैदल चलने वाले रास्तों को एक सप्ताह में ठीक करने के आदेश दिया गया.