हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी - 10 जुलाई से रजिस्ट्रेशन

श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से शुरू हो रही है. इस यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण 10 जुलाई से शुरू किया जाएगा और श्रीखंड यात्रा में जाने वाले यात्रियों को 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

श्रीखंड महादेव यात्रा

By

Published : Jul 2, 2019, 9:53 AM IST

कुल्लू: उपमंडल आनी के पंचायत समिति सभागार में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एस.डी.एम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए भारतवर्ष के यात्री निरमंड तहसीलदार कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं.

ये भी पढ़े: प्राथमिकता से पूरी करें सीएम की विकास घोषणाएं, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इस यात्रा पर जाने के लिए पंजीकरण 10 जुलाई से शुरू किया जाएगा और श्रीखंड यात्रा में जाने वाले यात्रियों को 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा. वन विभाग को पैदल चलने वाले रास्तों को एक सप्ताह में ठीक करने के आदेश दिया गया.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने निर्णय लिया है कि इस बार श्रीखंड यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की आयु सीमा निर्धारित की गई है. 15 वर्ष से अधिक आयु वाले यात्री ही यात्रा कर सकते हैं. अधिक उम्र के लोगों को उनकी फिटनेस देखकर यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़े: कांग्रेस धूमधाम से मनाएगी हिमाचल निर्माता की 114वीं जयंती, सिरमौर से होगी कार्यक्रम शुरुआत

विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा में देशभर के यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा निश्चित की जाएगी. यात्रा के दौरान नशे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पुलिस निरमंड से बेस कैंप तक नाके लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details