हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी कुल्लू के बाजारों में उमड़ी भीड़, नियमों का पालन करते हुए नजर आए लोग

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है. दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बाजार खोलने की अधिसूचना जारी हुई है. वहीं, 5 घंटे की राहत मिलने पर व्यापारी वर्ग ने संतोष व्यक्त किया है. कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस जवान भी जगह-जगह नाकों पर तैनात हैं और गुरजने वाले वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे हैं.

kullu
फोटो

By

Published : May 31, 2021, 1:39 PM IST

Updated : May 31, 2021, 2:09 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के ने सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है. दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बाजार खोलने की अधिसूचना जारी हुई है.वहीं 5 घंटे की राहत मिलने पर व्यापारी वर्ग ने संतोष व्यक्त किया है. अधिसूचना के अनुसार जिला कुल्लू में सुबह 9:00 बजे ही बाजार खुल गए, वहींं खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही भी बाजार की ओर शुरू हो गई. दोपहर तक बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं लंबे समय के बाद दुकान खुलने के चलते व्यापारीयों को भी काफी राहत मिली.

प्रशासन ने दुकानें बंद करने का समय दोपहर 2:00 बजे तय किया है, लेकिन 5 घंटे की राहत मिलने पर भी व्यापारी वर्ग ने संतोष व्यक्त किया है. वहीं, पुलिस के जवान भी जगह-जगह नाकों पर तैनात हैं और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों को ही नाकों से जाने दिया जा रही है. इसके अलावा रुस्तम टीम के वालंटियर भी लगातार लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का संदेश दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

क्या कहते हैं दुकानदार संजय शर्मा

कुल्लू के दुकानदार संजय शर्मा का कहना है कि लंबे समय के बाद दुकान खोलने की अनुमति सरकार के द्वारा दी गई है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. हालांकि, यह समय अभी कम है लेकिन दुकानें बंद रखने से अच्छा है कि लोग 5 घंटे तक अपना कारोबार कर सकेंगे.

वालंटियर्स की बढ़ी जिम्मेदारी

वहीं, रुस्तम टीम के वालंटियर हेमराज का कहना है कि बाजार खुलने के बाद लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है. ऐसे में वालंटियरों की जिम्मेदारी भी अधिक बढ़ गई है, ताकि वे कोरोना कर्फ्यू के बारे में जनता को जागरूक कर सके.

ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ मोर्चा: टैक्स माफ ना करने पर निजी बस ऑपरेटर्स ने दी आंदोलन की चेतावनी

Last Updated : May 31, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details