कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के ने सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है. दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बाजार खोलने की अधिसूचना जारी हुई है.वहीं 5 घंटे की राहत मिलने पर व्यापारी वर्ग ने संतोष व्यक्त किया है. अधिसूचना के अनुसार जिला कुल्लू में सुबह 9:00 बजे ही बाजार खुल गए, वहींं खरीदारी के लिए लोगों की आवाजाही भी बाजार की ओर शुरू हो गई. दोपहर तक बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं लंबे समय के बाद दुकान खुलने के चलते व्यापारीयों को भी काफी राहत मिली.
प्रशासन ने दुकानें बंद करने का समय दोपहर 2:00 बजे तय किया है, लेकिन 5 घंटे की राहत मिलने पर भी व्यापारी वर्ग ने संतोष व्यक्त किया है. वहीं, पुलिस के जवान भी जगह-जगह नाकों पर तैनात हैं और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों को ही नाकों से जाने दिया जा रही है. इसके अलावा रुस्तम टीम के वालंटियर भी लगातार लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का संदेश दे रहे हैं.
क्या कहते हैं दुकानदार संजय शर्मा