कुल्लूः जिला मुख्यालय के लोअर ढालपुर व सरवरी में कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर वैकल्पिक दिनों में दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया है. बुधवार को प्रशासन के आदेश पर बाजार में बाईं तरफ की दुकानें खुली, लेकिन सरवरी बस अड्डे के पास दोनों ओर की दुकानें खुली, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया.
व्यापारियों ने प्रशासन के इस निर्णय पर भी आपत्ति जाहिर की है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को दोनों तरफ की दुकानें खुली रखनी चाहिए थी या फिर उन्हें पूरा बाजार ही बंद रखना चाहिए था, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. प्रशासन को ढालपुर आने वाले लोगों को मैदान की तरफ भेजने के लिए वन वे की व्यवस्था करनी चाहिए थी. ताकि बाजार भी खुले रहते और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता.