हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार के शराई में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, विभाग के खाते में जमा 50 लाख रुपये - IPH Department Banjar

उपमंडल बंजार की मंगलौर पंचायत के शराई क्षत्रे में सैकड़ों परिवारों को सीवरेज सिस्टम से जोड़ने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर साढ़े पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

IPH Department Banjar
बंजार के शराई में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट.

By

Published : Jan 30, 2020, 4:59 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार की मंगलौर पंचायत के शराई क्षत्रे में सैकड़ों परिवारों को सीवरेज सिस्टम से जोड़ने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह का चयन कर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. इससे पहले प्लांट के लिए दमोठी सब्जी मंडी के पास जगह चिह्नित की गई थी, लेकिन जगह कम पड़ने के कारण वो फाइनल नहीं हो पाई.

शराई में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से बंजार के सात वार्डों की 4000 आबादी सीवरेज सिस्टम से जुड़ सकेंगी. ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर साढ़े पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

बंजार की मंगलौर पंचायत के शराई क्षत्रे में लगेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट.

बता दें कि बंजार नगर पंचायत की स्थापना 1987-88 में हुई थी, लेकिन तीन दशक बाद भी लोगों को सीवरेज सिस्टम की सुविधा प्रदान नहीं की गई. वहीं, शराई के पास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि की औपचारिकताएं पूरी कर बंजार में सीवरेज कनेक्शन प्रदान करने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए नगर पंचायत बंजार की ओर से विभाग के खाते में 50 लाख रुपये भी जमा करवाए जा चुके हैं.

वहीं, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट न होने से सीवरेज की सारी गंदगी नदी में घुल रही है और इसका असर पेयजल स्रोतों पर देखने को मिल रहा है. कई बार लोगों ने सीवरेज सिस्टम से जोड़ने का आग्रह किया, लेकिन उन्हें आश्वासन ही मिलते रहे.

प्लांट के लिए बजट का प्रावधान

आईपीएच विभाग बंजार के सहायक अभियंता जेएस ठाकुर ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. शराई में भूमि की चयन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: खोखा धारकों की आपसी सहमति से होगी नई दुकानों की अलॉटमेंट, प्रशासन ने 3 दिन का दिया समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details