कुल्लू: उपमंडल बंजार की मंगलौर पंचायत के शराई क्षत्रे में सैकड़ों परिवारों को सीवरेज सिस्टम से जोड़ने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह का चयन कर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. इससे पहले प्लांट के लिए दमोठी सब्जी मंडी के पास जगह चिह्नित की गई थी, लेकिन जगह कम पड़ने के कारण वो फाइनल नहीं हो पाई.
शराई में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से बंजार के सात वार्डों की 4000 आबादी सीवरेज सिस्टम से जुड़ सकेंगी. ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर साढ़े पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
बता दें कि बंजार नगर पंचायत की स्थापना 1987-88 में हुई थी, लेकिन तीन दशक बाद भी लोगों को सीवरेज सिस्टम की सुविधा प्रदान नहीं की गई. वहीं, शराई के पास सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि की औपचारिकताएं पूरी कर बंजार में सीवरेज कनेक्शन प्रदान करने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए नगर पंचायत बंजार की ओर से विभाग के खाते में 50 लाख रुपये भी जमा करवाए जा चुके हैं.