हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण की रिहर्सल, 1 हजार कर्मियों ने लिया भाग - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज

पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की रिहर्सल सोमवार को निर्वाचन अधिकारी कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें चुनावी डयूटी से जुड़े 1000 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इसमें 250 पीठासीन अधिकारी भी शामिल रहे.

Kullu election rehrsal, कुल्लू चुनाव रिहर्सल
फोटो.

By

Published : Jan 11, 2021, 7:13 PM IST

कुल्लू: पंचायती राज चुनावों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दूसरे चरण की रिहर्सल सोमवार को निर्वाचन अधिकारी कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें चुनावी डयूटी से जुड़े 1000 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इसमें 250 पीठासीन अधिकारी भी शामिल रहे.

इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. डॉ. अमित गुलेरिया ने कहा कि कर्मचारी चुनाव से सम्बंधित सभी प्रकार की बारीकियों को रिहर्सल के दौरान अच्छी तरह से समझ लें, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है और सभी कर्मचारियों को अपनी डयूटी का कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना होगा, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करवाए जा सकें. इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी कुल्लू डॉ. जयवंती ठाकुर ने भी चुनावी डयूटी से जुड़े.

500-500 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया

वहीं, तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन सम्बंधी जानकारी प्रोजेक्टर पर सलाईडशो के माध्यम से प्रदान की. चुनाव रिहर्सल प्रात:कालीन और सायंकालीन दो सत्रों में आयोजित की गई. जिसमें हर सत्र में 500-500 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. निर्वाचन से सम्बंधित जानकारी से युक्त एक हैंडबुक अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदान की गई.

01902-222306 पर संपर्क कर सकते हैं

इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को उनके मोबाईल में वीडीएमएस एप्लीकेशन इंस्टालेशन व उसे अपलोड करने के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाया गया. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में यदि मतदान पार्टी को किसी प्रकार की समस्या होने पर वे हैल्पलाइन नम्बर 01902-222494 और डीसी आफिस में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01902-222306 पर संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि निर्वाचन को लेकर तीसरा और अंतिम पूर्वाभ्यास 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे से स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में होगा और इसी दिन मतदान पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर उन्हें उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details