हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुद तालाब की सफाई में जुटे एसडीएम काजा, पर्यटकों से की ये अपील - SDM Kaza cleaned the pond

उपमंडल काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह स्वच्छता के प्रति जागरूक नजर आए. काजा उपमंडल के एक तालाब में फैली गंदगी को देख वह खुद उसकी सफाई करने में जुट गए. उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह स्पीति में कूड़ा कचरा ना फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें. खाने पानी के पैकेट, डिस्पोजल प्लेट, गिलास, रैपर आदि को कहीं भी खुले में न फेकें. पर्यटक कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही फेंकें.

SDM Kaza cleaned the pond with the officials
फोटो.

By

Published : Jul 22, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 7:55 PM IST

कुल्लू:उपमंडल काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह स्वच्छता के प्रति जागरूक नजर आए. काजा उपमंडल के एक तालाब में फैली गंदगी को देख वह खुद उसकी सफाई करने में जुट गए. वही, उन्होंने सैलानियों से भी आग्रह किया है कि वह स्पीति की सुदंरता को बनाए रखने में सहयोग करें.

मिली जानकारी के अनुसार काजा उपमंडलाधिकारी लोसर से अन्य अधिकारियों के साथ काजा की ओर आ रहे थे. वहीं, पांग्मो गांव के नजदीक फलदहर मैदान में छोटे से तालाब के किनारे फैली गंदगी पर उनकी नजर पड़ी. जिसे देख उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा और खुद बहार निकल कर कूड़ा उठाने लगे. वहीं. उन्हें देख अन्य अधिकारी भी गाड़ी से उतरे और सफाई में जुट गए. यह सफाई अभियान करीब आधे घंटे चलता रहा.

स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पर्यटक अक्सर इस छोटे से तालाब के किनारे पिकनिक मनाते है और कूड़ा कर्कट फेंक कर चले जाते हैं. जिस पर उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह स्पीति में कूड़ा कचरा ना फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें. खाने पानी के पैकेट, डिस्पोजल प्लेट,गिलास, रैपर आदि को कहीं भी खुले में न फेंकें. पर्यटक कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही फेंकें.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि स्पीति को स्वच्छ पर्यटक स्थल बनाए रखने में सभी पर्यटक मदद करें. वहीं स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई पर्यटक खुलें में कूड़ा फेंक रहा है तो इसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचना दें. इसके साथ स्वयं भी पर्यटकों को ऐसा करने से रोकने में कदम उठाए.

ये भी पढ़ें:काजा में हुई बेंगलुरु के पर्यटक की मौत, चंद्रताल झील में डूबा कुल्लू का युवक

Last Updated : Jul 22, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details