कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी से करीब 13 किलोमीटर दूर घरडा नाला के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. गुरुवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने घायलों की बचाओ-बचाओ की आवाजें सुनी. बच्चों ने इसके बारे में लोगों को जानकारी दी. इसके बाद घायलों का रेस्कयू किया गया.
जानकारी के अनुसार गाड़ी 600-700 फीट खाई में जा गिरी और गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. कार सवार दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. लोगों का कहना है कि कार में सवार लोग गाड़ी के खाई में गिरने से पहले ही बाहर गिर गए थे. ग्रामीणों ने घायलों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया और 108 के माध्यम से दोनों को सिविल अस्पताल आनी पहुंचाया गया.