हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सरवरी के युवा जरूरतमंदों को खिला रहे खाना, प्रतिदिन 200 लोगों का बनाते खाना

सरवरी में कुछ युवा अभी भी लगातार गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाने में जुटे हैं. युवक रोजाना करीब 200 लोगों का खाना तैयार कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों तक युवक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

खाना बनाते हुए युवक
खाना बनाते हुए युवक

By

Published : May 7, 2020, 2:18 PM IST

कुल्लू: देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. ऐसे में सरकार ने कुछ जगहों पर होटल ढाबे खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन कुल्लू के सरवरी में कुछ युवा अभी भी लगातार गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाने में जुटे हैं.

युवक रोजाना करीब 200 लोगों का खाना तैयार कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों तक युवक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद जगह-जगह संस्थाओं के द्वारा गरीबों को खाना खिलाने की मुहिम चलाई गई थी, लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति के चलते उनके द्वारा ये कार्य बंद कर दिया गया था.

वीडियो

वहीं, सरवरी में युवाओं का एक दल अभी भी गरीबों की मदद करने में जुटा है. युवाओं का कहना है कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता वो यूं ही जरूरतमंदों को खाना खिलाते रहेंगे. युवा विनीत पराशर का कहना है कि अब तक उनकी टोली 10,000 से अधिक लोगों को खाना खिला चुकी है. इसमें स्थानीय लोग भी उनका खुलकर सहयोग कर रहे हैं.

गौर रहे कि कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान अन्नपूर्णा, गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा गरीबों को भोजन वितरित करने की मुहिम शुरू की गई थी, लेकिन लॉकडाउन का तीसरे चरण के बाद संस्थाओं ने ये मुहिम बंद कर दी है. ऐसे में सरवरी के युवा प्रशंसा के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details