हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बर्ड फ्लू के 9 सेंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जांच में जुटा पशुपालन विभाग - kullu ki khabar

कुल्लू में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. बता दें कि बीते दिनों पशुपालन विभाग के द्वारा बर्ड फ्लू की जांच के लिए मृत कौवो के सैंपल भोपाल भेजे गए थे. जिसमें 9 मृत कौवो के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए पशु पालन विभाग पक्षियों और घरेलू मुर्गियों की व्यापक स्तर पर निगरानी रख रहा है. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव नड्डा ने लोगों से मृत पक्षियों की सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारियों को देने की अपील की है.

Samples of 9 dead crows came positive in Kullu
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 2:23 PM IST

कुल्लू :जिला कुल्लू से मृत कौवो के सैंपल बीते दिनों पशुपालन विभाग के द्वारा बर्ड फ्लू की जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. जहां पर 9 मृतकों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. वहीं, पशुपालन विभाग ने एक बार फिर से लोगों के बीच एडवाइजरी जारी की है और सलाह दी है कि अगर कहीं कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो तुरंत पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी जाए.

बीते दिनों पशु पालन विभाग ने मनाली और पतलीकूहल से नौ मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग निदान संस्थान भोपाल भेजे थे. ऊझी घाटी में एक साथ 9 सैंपल पॉजिटिव आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि, बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए पशु पालन विभाग पक्षियों और घरेलू मुर्गियों की व्यापक स्तर पर निगरानी रख रहा है.

पशुपालन विभाग के द्वारा बर्ड फ्लू की जांच शुरु

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 3 और 4 अप्रैल को मनाली से 4, पतलीकूहल से 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मृत पक्षियों का उचित तरीके से निपटारा करने के बाद उस जगह को निस्संक्रामक किया गया है. 8 अप्रैल को कुल्लू व मनाली के पोल्ट्री फार्मों से मुर्गियों के सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला जालंधर भेजा गया है.

लोगों से मृत पक्षियों की सूचना पशुपालन विभाग देने की अपील

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव नड्डा ने कहा कि विभाग 15 दिनों के नियमित अंतराल में मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेज रहा है. विभाग ने जिले की पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की जांच की है. प्राथमिक जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए. उन्होंने लोगों से मृत पक्षियों की सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारियों को देने की अपील की है.

ये भी पढ़े :-मणिकर्ण में पंजाब से आये पर्यटक की मौत, होम स्टे में मिला था शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details