मनाली:नागपुर के धावक कायरेन डिसूजा ने मनाली के 13 हजार फीट ऊंचे हामटा व रोहतांग दर्रा को 19 घंटे में पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. डिसूजा ने रात 12 बजे मनाली से दौड़ने का अभियान शुरू किया, सुबह होने तक डिसूजा 13 हजार फीट ऊंचे हामटा जोत के पार जा पहुंचे.
पूरा दिन हामटा से छतड्डू और छतड्डू से दौड़ते हुए रोहतांग पार कर रविवार शाम सात बजे मनाली में दस्तक दी. मनाली पहुंचने पर एसडीएम रमन घरसंगी ने डिसूजा का स्वागत किया. डिसूजा की मदद करने को उनकी पूरी टीम शामिल रही, जबकि डिसूजा की इस दौड़ को अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली की देखरेख में पूरा किया गया.
स्थानीय लोग कम से कम चार दिन में इस ट्रैक को पूरा करते हैं, लेकिन डिसूजा ने मात्र 19 घंटों में 126 किमी लंबे रूट को पूरा कर लिया. इस अभियान को सफल बनाने से पहले डिसूजा इस पर्वत को पहले भी पार कर अनुभव ले चुके हैं. एक साथ दो दर्रे पार करना अपने आप में हैरान करने वाला है.
हामटा व रोहतांग दर्रा 13 हजार फीट से भी ऊंचे हैं. ट्रिपल ट्रबल रन नामक यह इवेंट फॉर प्ले मीडिया मनाली की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें मनाली प्रशासन सहित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान ने भी अपना सहयोग दिया.
टीम के सदस्य प्रशांत भट्ट, आदित्य बिक्रम पांडे, मोहित शर्मा, उत्कर्ष मित्तल, अभिलाष महाजन, राहुल रावत, क्षितिज गुप्ता व शुक्ला गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की मौजूदगी में आधी रात 12 बजे डिसूजा ने मनाली से दौड़ना शुरू किया और अलेउ, प्रीणी, सेथन होते हुए डिसूजा हामटा जोत जा पहुंचा.
डिसूजा ने बिना रुके हामटा पार कर लाहौल की ओर छतड्डू में दस्तक दी. छतड्डू से सड़क मार्ग होते हुए डिसूजा ग्राम्फु पहुंचा, जहां से रोहतांग दर्रे को पार कर शाम सात बजे मनाली बाजार पहुंच गया. इससे पहले भी डिसूजा ने जून महीने में 16 हजार फीट ऊंचे फ्रेंडशिप पीक को 12 घंटों में चढ़ने में सफलता पाई है.