कुल्लू: पिछले एक माह से चल रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया. जिला कुल्लू में ढालपुर मैदान के समीप स्थित देव सदन में भी सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम परिवहन विभाग की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एडीएम कुल्लू एसके पराशर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.
इस मौके पर हिमाचल परिवहन विभाग ने एक माह तक सुड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों का ब्यौरा एडीएम कुल्लू के समक्ष रखा. एडीएम कुल्लू ने भी आम जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत जो भी जानकारियां लोगों को मिली हैं उसका अवश्य पालन करें, क्योंकि आज सड़क दुर्घटनाओं में कई घरों के युवा मौत के मुंह में समा रहे हैं और सड़क दुर्घटना के कारण कई युवक अपंगता का भी शिकार हो रहे हैं.
विभिन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन