कुल्लू: सूबे में बारिश का कहर लगातार जारी है. पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश में नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. भारी बारिश होने के कारण गुरुवार को कुल्लू की सैंज घाटी में पागलनाला एक बार फिर अपने साथ मलबा ले आया.
पागलनाला में आया भारी मलबा, औट-सैंज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद - मलबा
पागल नाले का सारा मलबा औट-सैंज मार्ग पर आ गया है, जिस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई हैं.
Pagal Nala
नाले का सारा मलबा औट-सैंज मार्ग पर आ गया है, जिस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. मुख्य सड़क पर वाहनों की लाइनें लग गई हैं. क्षेत्र में भारी बारिश हुई है जिससे नाले में पानी के साथ मलबा और पत्थर आ गए हैं.
मलबे की वजह से यहां वाहनों की आवाजाही बंद होने से सड़क को पैदल आरपार करना भी मुश्किल हो गया है. मार्ग बंद होने की सूचना लोगों ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन को दे दी है. लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी हुई है.