हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार के शोझा में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत - kullu latest news

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में शोझा के समीप एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी, जिसके चलते कार में सवार एक महिला व एक पुरुष मौत हो गई है. वहीं बंजार पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

road accident in kullu
फोटो

By

Published : Mar 20, 2021, 3:13 PM IST

कुल्लूःउपमंडल बंजार में शोझा के समीप एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी, जिसके चलते कार में सवार एक महिला व एक पुरुष मौत हो गई है. वहीं, बंजार पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार कार घ्यागी की ओर जा रही थी. तभी अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना बंजार पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया.

मौके पर पहुंची बंजार पुलिस की टीम

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बंजार पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः-नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, भोरंज थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details