कुल्लूःउपमंडल बंजार में शोझा के समीप एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी, जिसके चलते कार में सवार एक महिला व एक पुरुष मौत हो गई है. वहीं, बंजार पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार कार घ्यागी की ओर जा रही थी. तभी अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना बंजार पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया.