कुल्लू: ब्यास नदी में कार संग गिरे दोनों युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. कुल्लू के पतलीकूहल में बुधवार सुबह 11 बजे एक कार अचानक ब्यास नदी में गिर गई थी. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार काफी दूर तक बह गई. हालांकि इसमें सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी है.
बता दें कि एक टापू पर कार फंसने के बाद कार में सवार दो युवक गाड़ी से बाहर निकल आए. दोनों युवकों ने कार से निकल कर नदी पार करने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के बीच फंस गए. ग्रामीणों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया पर असफल रहे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि इसमें सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं लगी है. पुलिस के नाकाम होने पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.