हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Regional Hospital Keylong को बनाया जाएगा 100 बेडों का अस्पताल, डॉक्टरों और स्टाफ की कमी होगी दूर: धनीराम शांडिल - स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

दो दिवसीय लाहौल घाटी के दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा क्षेत्रीय अस्पताल केलांग को 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा. उन्होंने कहा जल्द अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...(Regional Hospital Keylong) (Dhaniram Shandil visits Lahaul Valley) (Health Minister Dhaniram Shandil).

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 12:04 PM IST

कुल्लू:स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा क्षेत्रीय अस्पताल केलांग को 100 बेड का अस्पताल बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा इस मामले को जल्द से जल्द कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा. इस संबंध में आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी. क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य उपकरणों को मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने का भी मंत्री ने स्थानीयों को आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंत्री धनीराम शांडिल ने ये बाते कही. उन्होंने कहा जनजातीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसी के चलते अस्पताल में रेडियोलॉजी की सहित अन्य सुविधाओं को जल्द उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने स्थानीयों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के बाद इनकी जनजातीय क्षेत्रों में तैनाती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में चलाए जा रहे कार्यक्रम और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यान्वयन पर प्रेजेंटेशन मंत्री के सामने प्रस्तुत किए गए. सीएमओ डॉ. रोशन लाल ने इस मौके पर विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने विभाग में स्टाफ की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पेश आ रही दिक्कतों पर भी स्वास्थ्य मंत्री से जानकारी साझा की. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न लोगों की मांगे भी सुनी.

इससे पूर्व जिस्पा में स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का स्वागत किया. विधायक ने उनसे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित विभिन्न विकासात्मक कार्यों की चर्चा की. उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों के संबंध में भी मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने बौद्ध धर्म गुरु का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें:Himachal News: हिमाचल में राज्य चयन आयोग के जल्द फंक्शनल होने के आसार, 20 अक्टूबर को मीटिंग लेंगे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details