आनी: निरमंड के रहने वाले रवि शर्मा को साहित्य सेवा सम्मान दिया है. दरअसल, कोरोना काल के दौरान कोरोना काव्य के बाद साझा काव्य संग्रह प्रकाशन की योजना बनाई, जिस में देश के सहित्यकारों से रचनाएं मांगी गई थी.इसमें राष्ट्र स्तर के 109 स्तरीय सहित्यकारों को 'संवेदना की वीथियों में' सांझा काव्य संग्रह में स्थान दिया. इस साझा काव्य संग्रह में रवि शर्मा की तीन कविताएं परिचय सहित प्रकाशित हुई, जिसके लिए रवि शर्मा को साहित्य सेवा सम्मान दिया गया है.
रवि शर्मा को साहित्य सेवा सम्मान
आनी अखिल भारतीय सृजन सरिता परिषद पंजी0हिमाचल प्रदेश एवं निखिल प्रकाशन समूह आगरा द्वारा रवि शर्मा को साहित्य सेवा सम्मान दिया है. देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन निखिल प्रकाशन व अखिल भारतीय सृजन सरिता परिषद ने कोरोना काल के दौरान कोरोना काव्य के बाद साझा काव्य संग्रह प्रकाशन की योजना बनाई, जिस में देश के सहित्यकारों से रचनाएं मांगी गई.
रवि शर्मा की तीन कविताएं प्रकाशित
निर्णायक मंडल ने इसमें राष्ट्र स्तर के 109 स्तरीय सहित्यकारों को 'संवेदना की वीथियों में' साझा काव्य संग्रह में स्थान दिया. इस साझा काव्य संग्रह में रवि शर्मा की तीन कविताएं परिचय सहित प्रकाशित हुई, जिसके लिए रवि शर्मा को साहित्य सेवा सम्मान दिया गया है.