कुल्लू: जिले के उपमंडल आनी में एक नाबालिग के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि एक युवक ने उनकी बेटी को पहले किडनैप किया और उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति का इलाज करवाने के लिए चंडीगढ़ गई हुई थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को किडनैप कर लिया और अपने घर ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.