कुल्लू: आधुनिक बस अड्डा कुल्लू में सात दिवसीय राम कथा महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है. इस महायज्ञ का आयोजन 11 दिसंबर तक होगा. महायज्ञ का शुभारंभ वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता भगवन भूषण आचार्य राम विलास चतुर्वेदी के कर कमलों से हुआ.
विश्व शांति कथा का उद्देश्य
आचार्य राम विलास ने अपने प्रवचनों में कहा कि ऋषियों की तपोस्थली देवभूमि कुल्लू में आज सीएसए समूह के चेयरमैन संतोष मित्तल की ओर से राम कथा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. उसका उद्देश्य विश्व शांति व सभी के सुखी रहने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान रघुनाथ जी 400 साल पहले लोगों की कृपा के लिए यहां पधारे थे. आज की कथा में कुल्लू वासियों को वो ही आनंद प्राप्त होने वाला है.