हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद भुंतर में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली - भुंतर

भुंतर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली. गत दिनों पहले व्यापारी को मिला था धमकाभरा पत्र. आक्रोश रैली में लगे आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारे.

भुंतर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली

By

Published : Mar 3, 2019, 9:39 PM IST

कुल्लू: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और व्यापारी जन ने रविवार को भुंतर में आक्रोश रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. गत दिनों भुंतर के एक व्यापारी को अंजान पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी थी. जिसका व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया.

भुंतर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली

क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने कहा कि देश विरोधी शक्तियों को देश में किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा. भुंतर के पीड़ित परिवार के साथ क्षत्रिय महासभा चट्टान की तरह खड़ी है. इस घटना के बाद क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कुल्लू से मिला था और व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी.

भुंतर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और व्यापारियों ने निकाली आक्रोश रैली

साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने देशविरोधी और असमाजिक तत्वों का सुराग लगाकर उनपर कार्रवाई करने की अपील की थी. लेकिन इतना समय बीतने पर भी अभी तक पुलिस उक्त व्यक्ति को ढूंढने में असफल है.

महासभा ने विंग कमांडर अभिनंद की वीरता को किया सलाम
आक्रोश रैली के बाद क्षत्रिय महासभा ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी को सलाम किया. लोगों ने कहा कि वीर जवानों के रहते आतंकी देश पाकिस्तान की कमर हमेशा इसी तरह तोड़ी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details