हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में दहाड़े राजनाथ!, कहा- हम ऐसा भारत बनाना चाहते हैं जो विश्व का नेतृत्व कर सकें - राजनाथ सिंह हिमाचल में

राजनाथ सिंह ने कुछ इस अंदाज में कहा कि 'कुल्लू के भाइयों और बहनों विश्वास रखिए भारत आगे बढ़ रहा है, हमारा काम कभी नहीं रुकेगा'. भारत को हम बलशाली, ज्ञानवान और धनवान भारत बनाना चाहतें हैं.

कुल्लू की रैली में राजनाथ सिंह

By

Published : May 16, 2019, 3:24 PM IST

कुल्लूः ढालपुर के ऐतिहासिक भगवान रघुनाथ मैदान में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह मंडी से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में चुनावी रैली की. राजनाथ सिंह ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा है और वे नियमित रूप में संसद में उपस्थित रहे.

कुल्लू की रैली में राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि पांच से आठ सालों के बीच कोई भी परिवार गरीबी के संकट से नहीं जूझेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के कल्याण के लिए सच बोलकर राजनीति की जा सकती है. गाली देकर अच्छी राजनीति नहीं की जा सकती. मर्यादा पुरुषोतम राम ने भी राजनीति की, लेकिन कभी मर्यादाओं को नहीं तोड़ा.

जनसभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कुछ इस अंदाज में कहा कि 'कुल्लू के भाइयों और बहनों विश्वास रखिए भारत आगे बढ़ रहा है, हमारा काम कभी नहीं रुकेगा'. भारत को हम बलशाली, ज्ञानवान और धनवान भारत बनाना चाहतें हैं ताकि ज्ञान-विज्ञान और टेक्नोलॉजी में हम विश्व का नेतृत्व कर सकें हम ऐसा भारत बनाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि 2004 और 2019 में महंगाई कभी चुनावों में मुद्दा नहीं बनी क्योंकि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ने नहीं दी. गरीबी कैसे दूर की जाती है ये कला अगर किसी को सीखनी हो तो हमसे सीखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details