कुल्लू: जिला कुल्लू के बीजेपी मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाल सिंह चौधरी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अनुराग ठाकुर पर की गई टिप्पणी की निंदा की है. राजेंद्र पाल सिंह चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता से विपक्षी दल खासकर कांग्रेसी खौफ खाए हुए हैं. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी की जुबान लोकसभा में फिसल गई.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अनुराग ठाकुर चार बार अपने लोकसभा क्षेत्र से जीत कर संसद पहुंचे हैं. इस बार उनकी जीत का मार्जन 4 लाख वोट से भी अधिक का था. इसी से खौफ खाए कांग्रेसी अपनी सुध बुध खो बैठे हैं और उनकी जुबान अनुराग ठाकुर के लिए अपशब्द व जहर उगल रही है.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी अपनी मर्यादा को भूलकर अमर्यादित भाषा संसद में इस्तेमाल कर संसद की गरिमा को भी धूमिल कर रहे हैं. 45 साल का नौजवान जो कि बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटा चुका हो, ऐसे युवा राजनेता का खौफ अधीर रंजन के मन में घर कर गया है. इसके चलते उनके मन और जुबान से ऐसी ओच्छी बातें निकल रही है. साथ ही जिस तरह की गाली का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी कांग्रेस की शैली को ही उजागर करता है.
कुल्लू के बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि ऐसे में विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक बन कर कांग्रेस सांसद अपनी मानसिकता को जगजाहिर कर रहे हैं. इससे साफ है कि संसद जैसे पवित्र देव मंदिर में अपशब्द कहने वाला व्यक्ति अपने जीवन में किस तरह के शब्द इस्तेमाल करता होगा.